झूमके नाच रहो पंडा लिरिक्स - Jhoom Ke Nach Raho Panda Lyrics

झूम के नाच रहो पंडा,
माँ के जगराता में रे,
झूम के नाच रहो पंडा,
माँ के जगराता में रे,

जगराता में रे, ओ पंडा जगराता में रे,
जगराता में रे, ओ पंडा जगराता में रे,
झूम के नाच रहो पंडा,
माँ के जगराता में रे,

सबसे पहले जो पंडा तो,
माँ को लाल कहाये,
जो पंडा माँ को लाल कहाये,

सबसे पहले जो पंडा तो,
माँ को लाल कहाये,
जो पंडा माँ को लाल कहाये
नौ दिन की नवरात्रि माँ के हो,
नौ दिन की नवरात्रि माँ के
रंग में रंग जाये,

झुमके नाच रहो पंडा माँ के जगराता में रे,
झुमके नाच रहो पंडा माँ के जगराता में रे,

यह भी पढ़ें »
होके दीवाना भक्ति में वो,
माँ के ही गुण गाये रे पंडा,
माँ के ही गुण गाये

होके दीवाना भक्ति में वो,
माँ के ही गुण गाये रे पंडा,
माँ के ही गुण गाये,
सारे भक्तों के संग पंडा हो,
सारे भक्तों के संग पंडा,
देखो नाचें गाये,

झूम के नाच रहो पंडा माँ के जगराता में रे,
झूम के नाच रहो पंडा माँ के जगराता में रे,

जगराता में रे,
ओ पंडा जगराता में रे
जगराता में रे,
ओ पंडा जगराता में रे
झूम के नाच रहो पंडा माँ के जगराता में रे,

Jhoom ke Nach raho Panda Lyrics

टिप्पणियाँ