कालो की,
अरे कालो की, कालो की काल महाकाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे कालो की,
कालो की काल महाकाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली,
अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली,
अरे महिमा,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे कालो की, कालो की काल महाकाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अंगारों जैस नयन लाले लाले,
अधिरो की लाली गले मुंड माले,
अंगारों जैस नयन लाले लाले,
अधिरो की लाली गले मुंड माले,
अरे जा लम्बी, अरे जा लम्बी,
जा लम्बी जीभ निकाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
आँगे है हनुमत जी झण्डा सम्हाले,
पीछे है कूकर संग भैरव मतवाले,
आँगे है हनुमत जी झण्डा सम्हाले,
पीछे है कूकर संग भैरव मतवाले,
अरे बीच में,
अरे बीच में विकराल रूप वाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
यह भी पढ़ें »
दानव दलन कर दुष्टों को मारे,
काली की शक्ति जगत जन खे तारे,
दानव दलन कर दुष्टों को मारे,
काली की शक्ति जगत जन खे तारे,
अरे हाथों में, अरे हाथों में भारी भुजा ली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
काली की शक्ति को जिस ने भी जाना,
अरे मोनी दीवाना हुआ उसका जमाना,
काली की शक्ति को जिस ने भी जाना,
अरे मोनी दीवाना हुआ उसका जमाना,
दुष्टों से, दुष्टों से ए काली,
पापियों से देश करो खाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली,
अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली,
अरे महिमा,
अरे महिमा तुम्हारी निराली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
अरे कालो की, कालो की काल महाकाली,
भवानी माई कलकत्ता वाली,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें