मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
देवी की लाली लाली अंखियां रे,
जैसे जलत मसाल,
अग्नि वदन पे वर्षे ए मैया अग्नि वदन पे वर्षे,
सूरत बिकराल,
देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
हे जग तारण मैया री मेरी सुनो पुकार,
महिषा सुर बारियानो,
ये मैया महिषा सुर बारियानो,
इको करो उपाय,
देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
यह भी पढ़ें »
चली भवन से दुर्गा रे मारी ललकार,
खप्पर खड़ग समारे, ये मैया खप्पर खड़ग समारे,
लेलाई तलवार,
देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
अष्ट भुजी महाकाली रे,
धरी रुप विशाल,
डगमग धरती डोले, ये मैया डगमग धरती डोले,
कांपे दिगपाल,
देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
राघव मां जस गावे रे,
चरणन चित लाग,
सरण गए की लज्जा,
ए मैया सरण गए की लज्जा,
रखियो मोरी माई,
देवी चली है रण कालका हो मां,
मैया देवी चली है रण कालका हो मां,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें